एसटीएफ ने इंटरस्टेट और क्रॉस-बॉर्डर मोबाइल तस्करी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट एसटीएफ ने अंतरराज्यीय और सीमा-पार मोबाइल फोन तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सराय काले खां के पास वेस्ट टू वंडर पार्क इलाके से गिरोह के सरगना मोहतार शेख समेत तीन आरोपियों को दबोचा है। उनके पास से तीन देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और तीन बैगों में भरे 228 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहतार शेख, मोहम्मद गुलु शेख और अब्दुल शमीम के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली के स्थानीय स्नैचर्स से चोरी के मोबाइल सस्ते दामों पर खरीदता और उन्हें नेपाल व बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में ऊंचे दामों पर बेचता था।


यह पूरी कार्रवाई डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली राजेश देव के नेतृत्व में हुई। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सप्लायरों और विदेशी रिसीवरों की पहचान में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें