
Lucknow : भाग्य लक्ष्मी डाट इन आनलाइन लाटरी के जरिये प्रदेश सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले दो अभियुक्तों को एसटीएफ ने कानपुर से धर दबोचा। वाराणसी निवासी दो भाइयों रजत केशरी, किशन केसरी के पास से एसटीएफ ने आनलाइन लाटरी गेम के 30 स्क्रीन शाट, 3फर्जी आधार कार्ड,3लैपटाप,5 सिम सहित मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
दोनों भाइयों ने पूंछतांछ में बताया कि इस गिरोह को महेन्द्र केशरी,संदीप कटारिया,शिवम केशरी,सत्यम केशरी,संदीप पाठक द्वारा बीते कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। कानपुर में नौकरी के बाद वे महाराष्ट्र चले गये जहां से उन लोगों ने वेबट्रान टेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये प्लेभाग्यलक्ष्मी डाटनेटडाटइन वेबसाइट बनवाई और आनलाइन लाटरी का काम करने लगे। आनलाइन लाटरी के काउंटरों के जरिये दस गुना धन जीतने का लालच देते थे और वाट्सएप गु्रप के जरिये कई लोगों को बुलाया जाता था। आनलाइन गेमिंग के जरिये अवैध तरीके से धर्नाजन किया जाता है।
अपने मौसा महेन्द्र केशरी के कहने पर फर्जी फर्में भी बनाईं और उत्तर प्रदेश के वाराणसी,जौनपुर,चंदौली,प्रयागराज,कानपुर शहरों में भी संचालित किया जा रहा है। एसटीएफ के अनुसार इस गिरोह द्वारा राज्य सरकार को करोड़ों की राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है और अभियुक्तों से बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों की फोरेंसिक जांच भी करायी जायेगी। इसके साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।