
प्रयागराज। नैनी एसटीएफ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ 1.80 कुन्तल गॉजा पकड़ा है. पकडे गए गांजे की कीमत 45 लाख रूपये आकि गई है। टीम ने मोहम्मद अहसन पुत्र स्व0 इब्राहिम खान निवासी ग्राम कोलउन थाना अदलहाट जनपद मि्जापुर, मोहम्मद कैफ पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मन्नापुर पोस्ट- शाहपुरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ओर मन्नन खान पुत्र सरफराज खान निवासी ग्राम पगिया पोस्ट -खैरही थाना कर्मा जनपद सोनभद्र को पकड़ा है।

टीम ने बताया नैनी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन को जाने वाली सड़क के दाहिने तरफ पार्किंग के पास थाना क्षेत्र नैनी से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ0 की विभिन्न इकाईयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त नि्देश के क्रम में शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण व निरीक्षक जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी।
मंगलवार को एस0टीoएफ० फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद प्रयागराज में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य छत्तीसगढ़ से ट्रक न0 यू०पी० 67 टी 9655 में अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) लोड करके नैनी प्रयागराज आने वाले है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ०नि० संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी किशन, आरक्षी चालक रवि कान्त सिंह की टीम द्वारा नैनी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन को जाने वाली सड़क के दाहिने तरफ पार्किंग के पास थाना क्षेत्र नैनी के पास उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी तो धान के सड़े हुए कने की बोरियों के अन्दर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गाजा) छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिस पर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये छत्तीसगढ़ राज्य से गॉजा लाकर उप्र0 के विभिन्न जनपदों में ऊँचें दामों में बेचते है। इस गिरोह में मऊआइमा जनपद प्रयागराज निवासी विजय भी शामिल है, जिसके साथ मिलकर यह लोग कई वर्षों से अवैध गांजे की तस्करी का काम करते आ रहे है। यह लोग कुछ दिन पहले ही प्रयागराज से महोली जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ राज्य गये थे जहाँ पर विजय द्वारा ट्रक में धान के सड़े हुए कने की बोरियों के अन्दर अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) लोड कराया था, जिसे लेकर यह लोग प्रयागराज आ रहे थे। इसके पूर्व भी इनके द्वारा कई बार उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) सप्लाई किया जा चुका है।
इस काम में जो भी मुनाफा होता है वह आपस में बराबर बराबर बॉट लेते है। गाजे को समय से
पहुँचाने के एवज में इन्हें ईनाम के रूप में 15-15 हजार रूपये अलग से दिये जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज में मु०अ०सं० 133 / 2025
धारा 8/20/ 29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।