‘डेड इकोनॉमी’ पर बयानबाज़ी तेज़: राहुल गांधी ट्रंप के सुर में सुर, जानिए थरूर ने क्या कहा? देखें VIDEO
Dainik Bhaskar
Donald Trump Dead Indian economy remark: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने पर देश में तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई है. आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रंप के इस बयान से सहमति जताई, लेकिन उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और INDIA गठबंधन के कई साथी नेताओं ने इस टिप्पणी की आलोचना की.
राहुल गांधी ने ट्रंप का किया समर्थन
राहुल गांधी से संसद परिसर में ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “हां, वो सही कह रहे हैं. यह बात पूरी दुनिया जानती है, सिवाय हमारे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के… भारतीय अर्थव्यवस्था एक डेड इकोनॉमी है, और ट्रंप ने बस एक सच्चाई कही है.”
https://twitter.com/i/status/1950838504742687154
शशि थरूर का एतराज
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मसले को ‘बहुत गंभीर’ बताया और कहा, “अगर अमेरिका की मांगें पूरी तरह अनुचित हैं, तो हमारे पास उन्हें ठुकराने का पूरा अधिकार है. अमेरिका को भारत की ज़रूरतों को समझना होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप द्वारा घोषित 25% टैरिफ और रूस से तेल-गैस खरीद पर संभावित 100% जुर्माना भारतीय निर्यात को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
#WATCH | Delhi | On the US President Trump's dead economy remark, Congress MP Shashi Tharoor says, "It's a very serious matter for us… 25, plus an unspecified penalty for our buying oil and gas from Russia, it could take it up to 35-45… There's even talk of a 100% penalty,… pic.twitter.com/1OvByw4E2X
राजीव शुक्ला ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था मरी हुई नहीं है
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने ट्रंप के बयान को ‘गलत’ बताते हुए कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था पीवी नरसिंह राव, मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के समय से मजबूत हो रही है. वर्तमान सरकार ने भी उस पर काम किया है.” उन्होंने ट्रंप को ‘भ्रम में जीने वाला’ बताते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी से भारत की संप्रभुता पर सवाल उठते हैं.
इमरान मसूद ने मोदी सरकार के साथ एकजुटता दिखाई
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “ट्रंप का बयान आपत्तिजनक है. पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा होगा, लेकिन उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. क्या हम अमेरिका के गुलाम हो गए हैं?”
प्रियंका चतुर्वेदी का जवाब
शिवसेना (उद्धव) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स (X) पर ट्रंप की टिप्पणी को ‘अहंकार और अज्ञानता’ करार दिया. उन्होने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की टॉप-5 में है और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में एक है. ‘डेड इकोनॉमी’ कहना अहंकार या अज्ञानता से ही संभव है.”
मनोज झा ने उठाया संसद में मुद्दा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी केवल सरकार पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर थी. उन्होंने कहा, “राज्यसभा में इस पर स्पष्टता मांगी जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कोई अवसर नहीं दिया गया. यह सिर्फ सरकार नहीं, भारत पर टिप्पणी थी.”