बहराइच कुंभ हादसे पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह का बयान, सरकार को घेरा

बहराइच में हुए कुंभ हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इस हादसे पर शोक जताते हुए श्रद्धालुओं की बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया। यासर शाह ने कहा कि इस हादसे से साफ है कि सरकार ने धार्मिक कार्यक्रमों में जरूरी व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया, जिससे बड़ा हादसा हुआ।

यासर शाह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने शुद्ध धार्मिक कार्यक्रमों को राजनीति का अड्डा बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा, “सरकार खुद को धर्मरक्षक और सनातन रक्षक बताने में जुटी रही, लेकिन वास्तविकता यह है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “मीडिया कर्मी हर बार कमियों की जगह VVIP स्नान को कवर करने में व्यस्त रहे। जिसने कमियों को उजागर करने की कोशिश की, उसे जेल में डाल दिया गया।”

यासर शाह ने सरकार से अपील की कि अब उसे व्यक्तिगत फायदे से ऊपर उठकर, श्रद्धालुओं की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आगामी कार्यक्रमों की व्यवस्था करनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें