
जालौन। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह गुरूवार को जालौन दौरे पर रहीं, जहां उन्होंने जिला मुख्यालय उरई स्थित महिला जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल भी उनके साथ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई, वहीं नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। अस्पताल में जन्मी कन्या शिशुओं को सुरक्षा किट प्रदान कर उनके बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।अध्यक्ष बबिता सिंह ने महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इनके लाभ समय पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का आयोजन महिला जिला अस्पताल परिसर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।












