
मुंबई। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि राज्य में चल रहे नगर निगम चुनावों के बीच हो रही गड़बड़ी की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य चुनाव आयुक्त को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
उद्धव ठाकरे आज मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान कई जगह से मतदाताओं की उंगली में लगाए गए निशान मिटने की शिकायतें मिल रही हैं। इससे पहले मतदाताओं में स्याही का प्रयोग किया गया जबकि इस बार मार्कर से उंगलियों में निशान लगाया जा रहा है। यह निर्णय राज्य चुनाव आयोग ने अचानक लिया है।
इसी तरह राज्य चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीन से वीवीपैट निकालने का अचानक निर्णय लिया है। यह सब निर्णय राज्य चुनाव आयोग को सभी पार्टियों के नेताओं की सहमति से लेना था, लेकिन राज्य चुनाव आयुक्त ने यह सब निर्णय अचानक मनमानी तरीके से लिया है। इसलिए राज्य चुनाव आयक्त को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। इसी तरह का आरोप मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी लगाया है। राज ठाकरे ने कहा कि सेनिटाइजर लगाने पर मार्कर का निशान मिट जाता है। फिर वोट दो, स्याही पोंछो और फिर वोट दो, यह कैसा डेवलपमेंट है। उन्होंने डेमोक्रेसी बचाने के लिए बड़ी संख्या में वोट करने की भी अपील की।
इन आरोपों के बाद राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि “अगर यह पाया जाता है कि किसी व्यक्ति ने अपनी उंगली से स्याही मिटा दी है और दोबारा वोट देने आया है, तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई उंगली पर लगी स्याही मिटाकर गलत काम करने की कोशिश करता है, तो भी संबंधित मतदाता दोबारा वोट नहीं दे सकता। इस संबंध में ज़रूरी सुरक्षा उपाय पहले ही किए जा चुके हैं।” राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि “एक बार जब कोई मतदाता वोट डाल देता है, तो उसका रिकॉर्ड रखा जाता है। इसलिए, सिर्फ़ स्याही मिटाने से ऐसा गलत काम करने वाला मतदाता दोबारा वोट नहीं दे सकता। इस मामले में सतर्क रहने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को एक बार फिर जारी किए गए हैं।”
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप















