₹45,000 से शुरू इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज, स्पीड और फीचर्स का कमाल

नई दिल्ली: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट कम है, तो अब आपके पास कई धांसू विकल्प मौजूद हैं। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसी के साथ कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिल रही है। खासकर बजट सेगमेंट में अब बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने किफायती मॉडल लॉन्च कर रही हैं, जिनमें बेहतरीन रेंज और फीचर्स दिए जा रहे हैं।

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रांड ने महज ₹44,990 एक्स-शोरूम, बैटरी-एज-ए-सर्विस में Vida V2X Go लॉन्च कर तहलका मचा दिया। इस स्कूटर में 2.2 kWh बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 92 किमी की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 70 kmph है। वहीं, Vida V2X Plus वेरिएंट में 3.4 kWh बैटरी, 142 किमी रेंज और 80 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹57,990 बैटरी-एज-ए-सर्विस है।

Ola Electric के बजट सेगमेंट में Ola S1 Z सीरीज़ सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसमें दो वेरिएंट हैं

S1 Z STD: ₹59,999 एक्स-शोरूम

S1 Z+: ₹64,999 एक्स-शोरूम
दोनों में 146 किमी तक की सिंगल चार्ज रेंज और 70 kmph टॉप स्पीड दी गई है।

Honda Motorcycle and Scooter India HMSI का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda QC1 ₹94,094 एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। इसमें 1.8 kW बैटरी है जो 80 किमी रेंज देती है और टॉप स्पीड 50 kmph है।

TVS Motor का एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube 2.2 kWh ₹94,434 में आता है। इसमें 2.2 kWh बैटरी, 94 किमी रेंज, 75 kmph टॉप स्पीड और 4.4 kW पिक पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर है।

Bajaj Auto का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक मॉडल Chetak 3001 ₹1.07 लाख एक्स-शोरूम में मिलता है। इसमें 3 kWh बैटरी, 127 किमी रेंज और 63 kmph टॉप स्पीड है।

अगर आपका बजट 45 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक है, तो अब आपके पास Hero Vida, Ola, Honda, TVS और Bajaj जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स के बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर विकल्प हैं। ये न सिर्फ पॉकेट-फ्रेंडली हैं बल्कि रेंज और फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल