भारत में जल्द शुरू होगी स्टारलिंक की सर्विस, Elon Musk ने दिए संकेत, कह दी यह बड़ी बात

भारत में एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink अब बस कुछ ही कदम दूर है। फाइनल रेगुलेटरी मंजूरी को लेकर सरकार और कंपनी की टॉप टीम के बीच लगातार बातचीत जारी है। इसी बीच एलन मस्क का बड़ा रिएक्शन सामने आया है, जिसने लॉन्च की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है।

मस्क ने दिया संकेत—“इंडिया को सर्व करने के लिए तैयार”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि वो Starlink के साथ भारत को सर्व करने के लिए तैयार हैं। यह छोटा सा बयान भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी समय Starlink और भारत सरकार के बीच चर्चाएं निर्णायक दौर में हैं।

सिंधिया ने अपनी पोस्ट में Starlink बिजनेस ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट Lauren Dreyer के साथ बैठक की फोटो साझा की थी और बताया था कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी को लेकर “सार्थक बातचीत” हुई है।

Starlink प्लान्स की कीमतें लीक हुई थीं—कंपनी ने किया खंडन

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि भारत में Starlink के रेसिडेंशियल प्लान्स की संभावित कीमतें वेबसाइट पर दिखाई दे रही हैं।
Starlink ने तुरंत सफाई देते हुए कहा:

  • यह सिर्फ एक कॉन्फ़िगरेशन ग्लिच था
  • वेबसाइट पर दिखा डेटा डमी टेस्ट डेटा था
  • भारत के लिए असली कीमतें अभी तय नहीं हैं

दरअसल, Starlink इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट इस समय लाइव भी नहीं है और न ही कंपनी ने प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया है।

ट्रायल पूरे, मंजूरी का इंतजार—हायरिंग भी तेज

सूत्रों के मुताबिक:

  • Starlink ने भारत में अपने ट्रायल पूरे कर लिए हैं
  • जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद में कंपनी ने बेंगलुरू ऑफिस में हायरिंग तेज कर दी है
  • रेगुलेटरी अप्रूवल मिलते ही Starlink भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर सकती है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें