कोयला मंत्रालय का स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह 4 सितंबर को मुंबई में आयोजित

नई दिल्‍ली : कोयला मंत्रालय 4 सितंबर को मुंबई में कोयला और लिग्नाइट खदानों के लिए स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में भारत भर की कोयला और लिग्नाइट खदानों को परिचालन उत्कृष्टता, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा और सामुदायिक विकास में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

कोयला मंत्रालय के मुताबिक स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में और केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे उपस्थित रहेंगे। उनके अलावा कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, कोयला क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि और उद्योग जगत के हितधारकों की भी इस अवसर पर मौजूदगी रहेगी।

कोयला मंत्रालय के स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में नव-डिजाइन की गई सीसीओ (कोल कंट्रोलर ऑर्गनाइज़ेशन) वेबसाइट और उसके इंटरैक्टिव डैशबोर्ड का शुभारंभ और कार्बन कैप्चर, यूटिलाइज़ेशन और स्टोरेज (सीसीयूएस) पर हैकथॉन के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा इस अवसर पर अर्थ (एआरटीएचए), जो डी-कोलड खदानों के पुनर्प्रयोजन हेतु एक हरित वित्तपोषण ढांचा है और वहां एलआईवीईएस (ज़िम्मेदारी और टिकाऊ खदान बंद करने हेतु एक व्यापक प्रैक्टिशनर गाइड) का भी विमोचन किया जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 के लिए स्टार रेटिंग मूल्यांकन में भाग लेने के लिए कुल 383 खदानों का चयन किया गया है। इनमें से 42 खदानों ने 93 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रतिष्ठित फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त की है। इनमें से 4 खदानों ने प्रथम, 3 खदानों ने द्वितीय और 6 खदानों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है, जबकि 29 खदानों को अचीवर्स पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें