गांव में मानकों की उड़ी धज्जियां, लामबंद हुए ग्रामीण

  • निचलौल ब्लाक के निपनिया गांव में एक ही सड़क का दो बार किया गया भुगतान, जिम्मेदार नहीं सुन रहे बात
  • शिव मंदिर से कुक्कुर के घर तक क्षेत्र पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क में सेम इट का किया जा रहा है धड़ल्ले से प्रयोग

महराजगंज। देश के पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ योगी का सपना है। गांव में सड़क,नाली, बिजली, शौचालय और शुलभ शौचालय बना कर स्वर्ग से सुंदर बनाया जाएं। इसके लिए गांव में सरकार द्वारा पानी की तरह विकास के नाम पर पैसा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के निपनिया गांव में मानकों को दरकिनार कर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

यह बात न तो ग्राम प्रधान सुनने को तैयार हैं,और न ही ग्राम सचिव। दोनों की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।इसे लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी निचलौल से करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीण गनेश, अमरावती, मंशा,मैना निर्मला,तारा, मीरा, बबिता सहित तमाम ग्रामीणों का आरोप है कि निपनिया गांव का विकास अंधकार के गर्भ में डूब गया है।

एसडीएम को दिये गये शिक़ायती पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि भगवानपुर व पिपरा के मध्य प्रकाश के खेत से गडौरा सीवान तक चकबंद पर क्षेत्र पंचायत द्वारा मिट्टी का कार्य कराया गया है। जिसका भुगतान भी करा लिया गया है। लेकिन पुनः उसी स्थान का नाम बदल कर फिर दुबारा भुगतान करा लिया गया है। गांव गांव वालों ने कहा कि शिव मंदिर से कुक्कुर के घर तक क्षेत्र पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। जिसमें सेम ईट का प्रयोग किया जा रहा है। जमीन में बिना मिट्टी कुटाई के ही इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। मनरेगा पार्क निर्माण में भी सेम ईट का प्रयोग किया जा रहा है।

पार्क के अंदर इंटरलॉकिंग निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए बिना ईट कुटाई के ही धड़ल्ले से कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदारों से की गई। लेकिन वह ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल इन कार्यों की जांचकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण आन्दोलन की राह अख्तियार करने को मजबूर हो जाएंगे। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी निचलौल ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि विकास कार्य मानक के अनुरूप ही होगा।इस कार्य में तनिक भी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल