
- बरगदवा राजा गांव स्थित चौक नहर शाखा का मामला
चौक बाजार, महराजगंज। सदर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदवा राजा मुख्य मार्ग से दक्षिण तरफ चौक नहर शाखा के अंतर्गत बेलवा काजी को जाने वाली नहर पटरी पर सिचाई विभाग द्वारा सेंम ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरगदवा राजा मुख्य मार्ग से बेलवा काजी को जाने वाली नहर की पटरी पर सिचाई विभग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से खड़ंजा कार्य किया जा रहा है। जिसमें मानक की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से घटिया ईंटों का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा जिसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से पवन यादव ने की तथा उन्होंने कहा कि अगर जांच नही हुआ तो मामला उचे स्तर तक पहुचा कर मामले की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा।
यादव ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल जांच करा कर दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध शक्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के लोग मगरू, सन्तोष, उपेंद्र,वीरेन्द्र, सीता राम, ईश्वर,राम सनेही,आदि लोगों ने इस अहम समस्या को जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच गुणवत्ता विहीन कार्य का जांच कराने की मांग की हैं।










