मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर महंगी चाय बेचने पर स्टॉल संचालक पर जुर्माना

मुरादाबाद। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चाय के दाम ज्यादा लेने पर एक यात्री ने स्टॉल संचालक की शिकायत की। यात्री की ऑनलाइन शिकायत पर स्टॉल संचालक पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही वेंडर को हटा दिया गया है।

एक यात्री राजकुमार ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की। उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से चाय खरीदी। वेंडर ने 10 रुपये लिए। यात्री का कहना था कि चाय तो पांच रुपये की है, ओवररेटिंग क्यों की जा रही है। वेंडर का जवाब था कि 10 रुपये की ही है। इसके बाद यात्री ने शिकायत की। इसके बाद रेल प्रशासन ने कार्रवाई की है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि मामले में आरोपित लाइसेंसधारी पर जुर्माना लगाया गया है और वेंडर को हटा दिया गया है। यदि आगे कोई और शिकायत मिली तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें