महाकाल की नगरी में पुलिस वर्दी पर दाग : दरोगा ने व्यापारी से वसूले 5.70 लाख

कानपुर। अपरेशान महाकाल में भले है माफियाओ पर करवाही हो रही है. लेकिन कुछ पुलिस वाले वर्दी को दाग़दार करने से बाज नहीं आ रहे है। एक बार फिर पुलिस की वर्दी दाग़दार हो गई नवाबगंज थाना क्षेत्र के दरोगा ने एक व्यापारी को जुआरि बताकर कई घंटे तक चौकी में बैठाया रखा फिर 5. 70 लाख की वसूली कर ली।

चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया

मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की तो खुली पोल इस मामले में कारोबार से जुड़े एक व्यापारी नेता ने कमिशनर से शिकायत की तो उन्होंने जांच कराई तो चौकी इंचार्ज मामले में दोषी पाए गए देर रात चौकी चार्ज नितिन पूनिया को सस्पेंड कर दिया गया है.

वसूली बाज दारोगा

जालौन के कारोबारी आशीफ शेख मंगलवार को कारोबार के लिए कर्नलगंज आए थे यहां दो व्यापारियों से 6 लाख का तगादा लेकर वापस जा रहे थे तभी नवाबगंज थाना क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर के पास चेकिंग में दरोगा नितिन पूनिया ने उनकी रोक लिया,उसके बाद उन्हें गंगा बैराज चौकी ले गए वहाँ जुआरी बताकर जेल भेजने की धमकी दी. धमकाकर 5 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए और भगा दिया

कारोबारी ने अपने एक व्यापारी नेता के जरिए कानपुर पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी दी इसके बाद जाँच की गई तो सीसीटीवी कैमरे में दरोगा नितिन पूनिया की करतूत जाहिर हो गयी।मामले में बिना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाये कारोबारी को बैठने और पैसा लूटने की मामले में देर रात नितिन पूनिया को सस्पेंड कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें