
- विदाई पार्टी की धूम, स्वास्थ्य केंद्र बना डांस फ्लोर
- कुरारा ब्लाक के मेरापुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मामला
हमीरपुर: आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तुम तो ठहरे परदेसी गाने में एएनएम, आशा बहुओं व स्टाफ नर्सों ने विदाई पार्टी में जमकर डांस किया। जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मामला कुरारा ब्लॉक के मेरापुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का है। जहां सीएचओ का तबादला होने पर एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। डीजे की धमक में फिल्मी गानों की नुमाइश की गई। जिसमें से तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे गाने में स्वास्थ्य कर्मी जमकर थिरके और तो और जोश में आईं एएनएम, आशा बहुओं व स्टाफ नर्सों ने वो गजब डांस किया कि वीडियो ही वायरल हो गया।
सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली
यह वीडियो 23 जुलाई का बताया जा रहा है। चार साल बाद सीएचओ का तबादला हुआ था। जिसके लिए विदाई पार्टी रखी गई थी। वहां लोगों ने आरोग्य मंदिर को डांस फ्लोर बना डाला। वहीं वीडियो सामने आने के बाद सरकारी व्यवस्था सवालों के घेरे में है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लोग जमकर ठीकरा फोड़ रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी तक अंजान हैं।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/