
- पुरानी रंजिश के चलते घटित हुई घटना
- हमलावर बताया जा रहा मानसिक रोगी
महमूदाबाद, सीतापुर। आम लेने के लिए बाग जा रहे पूर्व प्रधान पति समेत तीन लोगों को युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के पुत्र ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
मोहम्मदपुर कलां के पूर्व प्रधान पति व दूर संचार विभाग के रिटायर्ड कर्मी रामचंद्र रावत (62) पुत्र कन्हई गुरुवार की सुबह करीब सात बजे घर से आम लेने बाग को जा रहे थे। आरोप है कि इसबीच गांव के ही गोविंद पुत्र परशुराम ने पुरानी रंजिश के चलते उन्हें चाकू मार दिया, जिससे वे घायल हो गए। घायल रामचंद्र को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल रामचंद्र की पत्नी राजकुमारी दो बार मोहम्मदपुर कलां ग्राम पंचायत की प्रधान रह चुकी हैं तथा रामचंद्र दूर संचार विभाग के रिटायर्ड कर्मी हैं। युवक ने गांव के ही दो अन्य लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया है, जिसमें से एक का इलाज लखनऊ निजी अस्पताल में चल रहा है।
घायल के पुत्र संजय कुमार ने कोतवाली में गांव के ही गोविंद कुम्हार पुत्र परशुराम के खिलाफ रंजिश के चलते चाकू मारकर घायल कर देने का आरोप लगाया है। इससे पूर्व गोविंद ने गांव के ही आलोक कुमार (15) पुत्र हरिश्चंद्र व पुत्तीलाल (50) चंदऊ को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। आलोक कुमार को परिजन गंभीर हालत में लखनऊ में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कोतवाल अनिल सिंह ने बताया घायल के बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मारपीट का केस दर्जकर उसे हिरासत में लेते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी मानसिक तौर पर बीमार रहता है, उसके मानसिक बीमारी के प्रपत्र परिजनों से मंगाए गए हैं।