
मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन (गेट नंबर-3) पर यातायात पुलिस टीम द्वारा लॉ कॉलेज प्रचार वाहन ओमनी के चालक को सीपीआर देकर बचाई जान। रेलवे स्टेशन गेट नंबर-3 के समीप एक लॉ कॉलेज प्रचार वाहन ओमनी वैन अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। वाहन चलाते समय चालक को सड़क पर अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे वह वाहन का नियंत्रण खो बैठा और आगे चलती एक स्कूटी से भी जा टकराया।
दुर्घटना से स्थिति बेहद गंभीर हो गई और स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
उक्त समय पर आस-पास यातायात व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजपाल आरक्षी सोनवीर सिंह तुरंत मौके पर पहुँचे। चालक की हालत देखकर उन्होंने बिना समय गंवाए सीपीआर कार्डियोपल्मोनरी रिसस्सिटेशन शुरू किया। उनकी तत्परता और कुशलता की वजह से चालक की हालत कुछ ही समय में स्थिर हो गई।
तत्पश्चात चालक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने समय रहते प्राथमिक उपचार शुरू किया। यातायात पुलिस की इस सक्रिय मुहिम को स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा सहित सराहा गया। यातायात पुलिस, मुरादाबाद की इस बहादुरी भरी कार्यवाही को ओर भी मानदंड प्रदान करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा मुख्य आरक्षी राजपाल और आरक्षी सोनवीर सिंह को ₹5,000/- का नकद ईनाम देकर उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया।जन जागरूकता हेतु अपील हम सभी से आग्रह करते हैं कि सड़क पर सतर्कता अपनाएँ, यातायात नियमों का पालन करें, और आपात स्थिति में सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रति सजग रहें। एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों से ऐसे ही कार्य किए जाने की इच्छा जाहिर की है। जिससे लोगों में पुलिस की एक अलग पहचान बन सकें।