मई से SSC लागू करेगा सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन को शामिल करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था मई 2025 से लागू की जाएगी और शुरुआत में यह स्वैच्छिक रहेगी।

क्या है SSC?

SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग, केंद्र सरकार की एक प्रमुख भर्ती संस्था है, जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में गैर-राजपत्रित पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है। अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन फॉर्म भरने और परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने के दौरान आधार के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करने की सुविधा मिलेगी।

परीक्षा प्रक्रिया होगी और भी पारदर्शी

आयोग का मानना है कि इस कदम से परीक्षा प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और निष्पक्ष बन सकेगी। अक्सर देखा गया है कि कुछ मामलों में अभ्यर्थी किसी और के स्थान पर परीक्षा में शामिल हो जाते हैं या पहचान छिपाकर परीक्षा देते हैं। आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन से इस तरह की धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सकेगी।

पहले ही मिल चुकी थी मंजूरी

गौरतलब है कि 12 सितंबर 2024 को केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने SSC को स्वैच्छिक आधार पर आधार प्रमाणीकरण की अनुमति दे दी थी। इसके तहत आयोग संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) सहित सात प्रमुख अखिल भारतीय परीक्षाएं और तीन विभागीय परीक्षाएं आयोजित करता है।

UPSC ने पहले ही अपनाया था यह सिस्टम

यह उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) पहले ही आधार आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली को लागू कर चुका है। इस संबंध में 28 अगस्त 2024 को अधिसूचना जारी की गई थी। यह कदम भर्ती परीक्षाओं में ईमानदारी और वास्तविक पहचान सुनिश्चित करने की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories