
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए मेडिकल टेस्ट (DME) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार इन्हें rect.crpf.gov.in वेबसाइट से अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं।
मेडिकल परीक्षा की तारीखें और पदों का विवरण
सीआरपीएफ (CRPF) 12 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 के बीच मेडिकल परीक्षा आयोजित करेगा। इस भर्ती के तहत BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB में कुल 53,690 पद भरे जाएंगे। अब तक 1,26,736 उम्मीदवारों ने PET/PST चरण पास किया है, जिनमें से 95,264 उम्मीदवारों को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है।
अब निगाहें SSC CHSL 2025 परीक्षा पर
GD भर्ती प्रक्रिया के बाद अब उम्मीदवारों की नजरें एसएससी की अगली बड़ी परीक्षा CHSL (Combined Higher Secondary Level) 2025 Tier-1 पर टिकी हैं। आयोग जल्द ही इस परीक्षा के लिए सिटी स्लिप (City Slip) जारी करेगा।
CHSL 2025 सिटी स्लिप: क्या है और क्यों जरूरी है?
सिटी स्लिप एक प्रकार का प्री-एडमिट कार्ड होता है, जिसमें यह जानकारी दी जाती है कि उम्मीदवार की परीक्षा किस शहर, तारीख और शिफ्ट में होगी। इससे उम्मीदवार अपनी यात्रा और परीक्षा की तैयारी पहले से तय कर सकते हैं। हालांकि, यह असली एडमिट कार्ड नहीं होता। पहले यह स्लिप 3 नवंबर 2025 को जारी होनी थी, लेकिन लिंक अभी तक एक्टिव नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा।
SSC CHSL 2025 Tier-1 परीक्षा की तारीखें
आयोग ने पुष्टि की है कि CHSL Tier-1 परीक्षा 12 नवंबर 2025 से शुरू होगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं, एडमिट कार्ड 9 नवंबर 2025 तक जारी होने की संभावना है।
CHSL City Slip 2025 चेक करने का आसान तरीका
- सबसे पहले https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
 - होमपेज पर Login टैब पर क्लिक करें।
 - अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
 - अब CHSL 2025 Exam City Slip का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
 - स्क्रीन पर आपकी सिटी स्लिप खुल जाएगी — इसे ध्यान से पढ़ें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
 















