
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 की शुरुआत 12 नवंबर से होने जा रही है। यह परीक्षा 30 नवंबर 2025 तक तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। एसएससी मध्यक्षेत्र प्रयागराज से जुड़े उत्तर प्रदेश और बिहार के 59 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6.80 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस बार उत्तर प्रदेश में 38 और बिहार में 21 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी — सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर 1:30 से 2:30 बजे, और शाम 5 से 6 बजे तक।
उत्तर प्रदेश के ये जिले बनेंगे परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश में परीक्षा आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी जिलों में आयोजित की जाएगी।
- प्रयागराज के 4 केंद्रों पर 40,369 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
- लखनऊ के 6 केंद्रों पर 59,988 उम्मीदवार शामिल होंगे।
- वाराणसी के 7 केंद्रों पर 56,518 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
- गोरखपुर के 5 केंद्रों पर 46,703, मेरठ के 3 केंद्रों पर 44,842,
आगरा के 3 केंद्रों पर 35,324, बरेली के 3 केंद्रों पर 28,347,
कानपुर के 2 केंद्रों पर 46,837, और झांसी के 2 केंद्रों पर 24,470 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।
बिहार में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पटना में
बिहार में परीक्षा भागलपुर, गया और पटना में आयोजित की जाएगी।
- पटना में सबसे अधिक 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 1,81,261 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
- मुजफ्फरपुर के 3 केंद्रों पर 44,271 उम्मीदवार,
भागलपुर में 37,372, और
गया के 3 केंद्रों पर 34,188 परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
परीक्षा के विषय
- अंग्रेजी भाषा (English Language)
- सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence)
- परिमाणात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude)
लाखों युवाओं की उम्मीदें
आयोग के अनुसार, इस बार 30.73 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यानी, हर एक पद के लिए औसतन 981 उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।
एसएससी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।















