भारत-नेपाल सीमा पर यूक्रेनी नागरिक को एसएसबी जवानों ने किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण, बिहार। भारत के रास्ते नेपाल में प्रवेश के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47 वीं बटालियन के जवानो ने एक यूक्रेनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नागरिक का नाम बोरी बाॅडरेंको है, जिसकी भारतीय वीजा की वैधता समाप्त हो चुकी थी।

सीमा पर जांच के दौरान जब एसएसबी के जवानों ने उनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की, तो वीजा एक्सपायर पाया गया। इसके बाद एसएसबी ने बोरी बॉडरेंको को हरैया थाना को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान यूक्रेनी नागरिक ने बताया कि वह नेपाल घूमने और करेंसी बदलने आया था।

उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मायापुर में भक्ति सिद्धान्त सरस्वती रोड स्थित नीनांचल भवन में रह रहा था। उसने बताया कि वह नेपाल घूमने के साथ-साथ अपने मोबाइल नेटवर्क को नेपाली सिम से जोड़कर यूक्रेनी करेंसी को भारतीय करेंसी में बदलने की योजना बना रहा था।

दरअसल, भारत में यूक्रेनी सिम कार्ड रोमिंग में काम नहीं करता, जबकि नेपाल में यह सिमकार्ड सक्रिय रहता है। इसलिए वह नेपाल जाकर अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहता था। हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि भारतीय वीजा की वैधता खत्म होने के चलते बोरी बॉडरेंको के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही यूक्रेनी नागरिक के पिछले यात्रा रिकॉर्ड और भारत में उसकी गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई