श्रीनगर: आर्टपॉप में छात्रों ने दिखाया हुनर, गढ़वाल विवि में कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन

श्रीनगर। मंगलवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में साहित्यिक कार्यक्रम आर्टपॉप की शुरूआत हुई। विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग प्रो. मोनिका गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्त साहित्यिक क्षमताओं की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हैं।
आर्टपॉप में मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त प्रो. अरुण पंत ने आर्टपॉप को धर्म, दर्शन व परंपराओं का समुच्चय बताया। वहीं अंग्रेजी विभाग के शोधार्थी परितोष रावत ने आर्टपॉप की अवधारणा, उद्भव एवं उसकी आवश्यकता पर अपनी पीपीटी प्रस्तुत की। कला, संचार और भाषा की संकायाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अंग्रेजी विभाग पूरे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बुकमार्क्स, फेस आर्ट, एक्सेसरी, स्वीट्स कॉर्नर, पिरामिड टॉस और बज वायर गेम के साथ कैनवास पेंटिंग्स आदि से संबंधित स्टॉल्स का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का संचालन मिताली और अपूर्वा ने किया। इस अवसर पर डॉ. कपिल पंवार, प्रो. दीपक कुमार, प्रो शकुंतला रौथाण, डॉ. नितेश, डॉ. आरुषि आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें