श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना स्थान सुनिश्चित कर रहे हैं। अपनी स्थापना के दूसरे वर्ष में ही केंद्र के लगभग 10 अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
वर्ष 2024 की राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा/मुख्य परीक्षा में केंद्र के 03 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसी वर्ष उत्तराखंड सचिवालय सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी केंद्र के 2 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की है।
इसके अलावा अन्य अभ्यर्थियों द्वारा केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग, भारतीय खाद्य निगम, एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकेट), सहायक उद्यान अधिकारी और यूजीसी नेट जेआरएफ जैसी परीक्षाओं में भी सफलता पाई है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल एवं अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने पूनम, मंजीत, प्रतिमा दास, शैलजा सिंह, आदित्यराज, सौरभ कुमार, सार्थक राज आदि छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर बधाई दी है।