श्रीनगर : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर तोड़ा संघर्ष विराम

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के आसपास लगातार नापाक हरकत कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की फौज 22 अप्रैल के बाद रात के वक्त गोलीबारी कर भारतीय सेना को उकसाने की कार्रवाई कर रही है।

भारतीय सेना ने कहा है कि 29-30 अप्रैल की रात पाकिस्तान सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित तरीके से जवाब दिया। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान सेना की रात के समय की गई गोलीबारी का मकसद साफ तौर पर तनाव बढ़ाना और भारतीय चौकियों को निशाना बनाना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे