
श्रीनगर। गुरुवार देर रात बुलेवार्ड रोड पर दो वाहनों की टक्कर में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके01एक्यू-9509 और जेके05के-4404 वाले दो वाहनों की बुलेवार्ड रोड पर नेहरू पार्क के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई।
उन्होंने कहा कि इस टक्कर में हरवान निवासी दानिश अहमद की गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई।
इस हादसे में अन्य घायलों की पहचान परवेज मीर पुत्र मोहम्मद अफजल निवासी बारामुला, आमिर वानी पुत्र अब्दुल रशीद वानी निवासी बांदीपोरा, यासिर अहमद खान पुत्र अब्दुल हामिद निवासी पट्टन और आबिद हसन पुत्र गुलाम हसन निवासी वहदतपोरा बडगाम के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम : केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने बाबा केदार के किए दर्शन