
श्रीनगर। 25 अप्रैल को स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती की तैयारियों को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा एक बैठक बुलाई गई। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं बैठक में आगामी परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं के विषय में भी चर्चा हुई।
प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा उतराखंड के ही नहीं, देश के एक कुशल राजनेता और समाजसेवी थे। विशेषतौर से उनके प्रयासों से उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति में सुधार हुआ और हमारा विश्वविद्यालय उनकी ही देन है। इसलिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी उनकी जयंती को विश्वविद्यालय धूमधाम से मनाएगा।बैठक में प्रो. आरएस पांडे, प्रो. आशुतोष गुप्त, डॉ. ममता आर्य, डॉ. घनश्याम पांडे, डॉ. नागेंद्र रावत, डॉ. नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।















