
श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके निशात इलाके के करपुरा ब्रेन में नाका ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारने के बाद बुधवार देर रात एक CRPF जवान की मौत हो गई।
जवान ब्रेन निशात में तैनात सीआरपीएफ की 54 बटालियन से जुड़ा था। मृतक जवान की पहचान झारखंड के सुजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है और घटना के हालात का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया














