श्रीनगर : पिकनिक जा रहे छात्रों की बस पलटी, 15 घायल

श्रीनगर : हंदवाड़ा के वोदपोरा इलाके के पास छात्रों को ले जा रही एक बस शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि 15 छात्र घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पिकनिक मनाने के लिए छात्रों को ले जा रही एक बस वोडपोरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान चलाया।

चिकित्सा अधीक्षक डीएच हंदवाड़ा डॉ. एजाज अहमद भट ने कहा कि एक छात्रा को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था जबकि पंद्रह को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर है जिन्हें उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर