श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में नई शिक्षा नीति 2020 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय तथा कला संप्रेषण एवं भाषा संकाय के संयुक्त तत्वाधान में बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निदान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एनइपी समन्वयक प्रोफेसर प्रशांत कंडारी ने छात्र-छात्राओं को पांचवें एवं छठवें सेमेस्टर के लिए विषय एवं क्रेडिट सिस्टम से सम्बंधित जानकारियां दी तथा 4 वर्षीय ऑनर्स एवं शोध पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में संकायध्यक्ष मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान प्रो हिमांशु बौड़ाई छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही संकाय अध्यक्ष कला संचार एवं भाषा, प्रो. मंजुला राणा ने छात्र-छात्राओं को ई शिक्षा नीति के लाभों के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम के अंत में पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान भरत सिंह दोसाद, द्वितीय स्थान चंद्रकला रावत एवं तृतीय स्थान आशुतोष बछेरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एमएस नेगी, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, डॉ. हिरन्यमय राय आदि मौजूद रहे।