दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दम घुटने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती एक महिला की आज उपचार के दौरान मौत हो गई है। उसके बेटे की 2 जनवरी को कुलगाम के गुद्दर इलाके में दम घुटने से मौत हो गई थी।
मृतक फेमीदा अख्तर और उसका 25 वर्षीय बेटा निसार अहमद खान 2 जनवरी को गुद्दर में अपने घर में चारकोल की आग के धुएं के कारण दम घुटने के कारण बेहोश पाए गए थे। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें उन्नत उपचार के लिए एसकेआईएमएस सौरा रेफर कर दिया।
एक अधिकारी ने कहा कि दुर्भाग्य से निसार अहमद की घटना के दो दिन बाद मौत हो गई और लंबे समय तक इलाज के बावजूद उनकी मां फेमीदा अख्तर का आज निधन हो गया। इस मौत के साथ ही इस सर्दी में जम्मू-कश्मीर में दम घुटने से जान गंवाने वालों की संख्या 20 हो गई है।