
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर के सिरोधन रोड़ स्थित एक मैदान में पीछे एक सप्ताह से चल रहे श्री श्री महालक्ष्मी महायज्ञ व सत्संग के विधि विधान से पूर्ण आहुति के साथ समापन हुआ । जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर अपने परिवार की मंगल कामना के लिए दुआ मांगी
बृहस्पतिवार को श्री देवराहा बाबा मंडल समिति के तत्वधान में चल रहे नौ कुंडीय श्री महालक्ष्मी महायज्ञ सत्संग का पूरी विधि विधान से बड़े महाराज देव दास जी ने मंत्रों के माध्यम से महायज्ञ का समापन कराया जिसमें मुख्य यजमानों व दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को मंत्र के माध्यम से हवन कराकर व पूर्ण आहुति दिलाई गई । देवदास महारज ने महालक्ष्मी की आरती की और अपने भक्त गणों को आशीर्वाद दिया उन्होंने कहा कि सभी सनातनी यों को अपने धर्म के प्रति सजग रहना चाहिए और भगवान की पूजा अर्चना करते रहना चाहिए ताकि अपना और अपने देश का कल्याण कर सकें । इस दौरान क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह सिंह व उनकी पत्नी ने भी महायज्ञ में भाग लेकर महाराज जी का आशीर्वाद लिया प्राप्त किया इस दौरान नौ कुंडीय हवन परआहुति देने के लिए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। और आहुति देकर ही अपने घर वापस लौटे आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार को महायज्ञ के समापन पर भंडारे का आयोजन पंचवटी मरीजों में किया जाएगा।