सपा का पीडीए पंचायत कार्यक्रम: लोगों को किया जागरूक

नानपारा/बहराइच। विधानसभा नानपारा के ग्राम पंचायत जोलहनपुवा चौराहा पर समाजवादी पार्टी की ओर से सपा नेताओं ने पी डी ए पंचायत का आयोजन हुआ l इस मौके पर वक्ताओं ने समाजवादी विचारधारा और बाबा साहब के सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक किया।

अल्पसंख्यक सभा विधान सभा क्षेत्र नानपारा के अध्यक्ष हसमत अन्सारी के अध्यक्षता में हुई चौपाल के मुख्य अतिथ अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष डॉ अनवारुल रहमान ख़ान रहे।

इस मौके पर उनवान उल रहमान खान ने कहा जब वंचित, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक एकजुट होंगे, तभी सशक्त भारत बनेगा भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन