
बागपत। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में नवनियुक्त जिले के कप्तान सूरज कुमार राय ने पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा की युवाओं को अपराध से दूर रखने के बड़े स्तर पर अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा। युवाओं को सही दिशा दिखाई जाएगी। संगठित अपराध किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। जनता को भयमुक्त माहौल दिया जाएगा और जनता की समस्याओं का थाना स्तर पर प्राथमिकता से समाधान कराना मुख्य उद्देश्य है। जनता को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा। अपराध करने वालों को कतई भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने अपराध को लेकर कहा की अपराधों में युवा अधिक मिल रहे हैं। युवाओं को सही दिशा दिखाने के लिए जागरूक किए जाएंगे। इसके अलावा बागपत में सबसे अधिक रंजिशन होने वाली हत्याओं को रोकने का प्लान भी तैयार किया जाएगा। ऐसी हत्याओं पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को रंजिश रजिस्टर तैयार करने और दोनों पक्षों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कराने का प्रयास किया जाएगा। लूट और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई है कि कहीं भी गश्त में लापरवाही न बरती जाए। अगर कहीं गश्ती में लापरवाही मिलती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाए। थाना स्तर पर जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता कराया जाएगा। जनता को भयमुक्त माहौल देकर सुरक्षा का माहौल दिया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि थाना स्तर पर ही जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किया जाए।उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था की जाएगी। ताकि जनता को किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस न हो। सरकार की नीतियों के अनुसार अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी और अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए अभीयान चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे कि रंजिशन में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।एएसपी एनपी सिंह मौजूद रहे।