यूपी में थूक कांड! नमक में थूक मिलाकर अमरूद बेच रहे विक्रेता, कैमरे में कैद हुई घिनौनी करतूत

हाथरस। जनपद के कस्बा सिकंदराराऊ क्षेत्र से एक अजीब मामला सामने आया है, जहाँ कासगंज रोड पर अमरूद बेचने वाले एक विक्रेता पर स्थानीय लोगों ने नमक में थूक मिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कासगंज रोड पर फौजी मार्बल के पास ‘नंगा भाई’ नाम से मशहूर एक व्यक्ति ठेले पर अमरूद बेचने का व्यापार करता है। वहां मौजूद कुछ जागरूक युवाओं ने विक्रेता को उसकी करतूत के साथ रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह विक्रेता पहले अमरूद को चाकू से काटता है, फिर उसे अपने दांतों से काटकर चखता है और उसी जूठे अमरूद को बार-बार नमक के डिब्बे में डाल देता है।

युवाओं का कहना है कि विक्रेता जानबूझकर अपने थूक और जूठन से नमक को दूषित कर रहा था और वही दूषित नमक मासूम बच्चों और अन्य ग्राहकों को खिला रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब स्थानीय युवकों ने उसे टोका और उसकी इस अमानवीय हरकत पर सवाल उठाए, तो वह अपना बचाव करने लगा और जल्दबाजी में वहां से खिसकने की कोशिश करने लगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति काफी समय से इसी तरह लोगों की सेहत और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा था। लोगों ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे चंद व्यक्तियों की गंदी मानसिकता के कारण पूरे समाज और अन्य मेहनतकश व्यापारियों के चरित्र पर भी दाग लग रहा है।

इस घटना के बाद से क्षेत्रीय जनता में उबाल है और सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे तत्वों पर लगाम कसी जाए और जाँच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति इस प्रकार का घिनौना कृत्य करने का साहस न कर सके।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में हिंदू युवक को दोस्तों ने दिया धोखा! लिंचिंग वाली भीड़ में थे शामिल; दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में नया खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें