प्रयागराज में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर मौत 

प्रयागराज, करछना। करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत, क्षेत्र के डांडो नहर के पास मंगलवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से आ रहे साइकिल सवार 65 वर्षीय ठाकुर प्रसाद पटेल को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण साइकिल सवार को गंभीर चोटें आईं। बाइक की जोरदार टक्कर से उनके सिर में गंभीर चोट आ गई।

स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
ठाकुर प्रसाद पटेल किसानी का काम करते थे। उनकी मौत से परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : बंद कमरे में 5 घंटे तक रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी दूत से की बातचीत, अब रिजल्ट का इंतजार!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें