भास्कर समाचार सेवा
हाथस/सिकंदराराव। कस्बा के जीटी रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी के निकट एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बुलट सवारों को रौंद दिया। जिसके परिणाम स्वरूप बुलट सवार एक किशोर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर घायलों को अलीगढ़ रेफर किया है।
बता दें कि बुधवार को राजेन्द्र पुत्र सुरेश, द्वारिका प्रसाद पुत्र राम सिंह व प्रेम चन्द्र पुत्र राजेन्द्र उम्र 12 वर्ष निवासीगण जलेसर जिला एटा बुलट पर सवार होकर अलीगढ़ की ओर से आ रहे थे। जैसे ही बुलट सवार एचपी गैस एजेंसी पर पहुँचे। उसी दौरान पीछे से अनियंत्रित गति से आ रहे एक कंटेनर के चालक ने बुलट में टक्कर मार दी। जिससे बुलट सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो ने कंटेनर को पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहाँ से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली पहुँचाया है।
खबरें और भी हैं...