दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को कुचला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कृष्णा नगर इलाके में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बुलेट बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक बुरी तरह घायल हो गए थे, जबकि 1 युवक की मौत हो गई, यह हादसा इतना भीषण था कि बुलेट बाइक सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही कार डिवाइडर से टकराने के बाद परखच्चे तक उड़ गए, शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान (22) वर्षीय सहबाज पुत्र शमीम, निवासी खुरेजी दिल्ली की मौत हो गई, उसके पीछे बैठे (21) वर्षीय समीर पुत्र शमीम अहमद की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल का उपचार चल रहा है। बता दें कि कार में सवार अन्य युवक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिनकी शिनाख्त करने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि कार की गति काफी तेज थी। कार की स्थिति को देखकर अंदाज लगाया गया है कि शायद कार चालक नशे की हालत मे था। हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। डीसीपी गौतम ने कहा कि थाना कृष्णा नगर पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बुलेट और लाल रंग की स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है।

इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर जान लेने का केस दर्ज कर लिया गया है, साथ ही टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रहे हैं, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकें, साथ ही फरार आरोपी की पहचान भी आसानी हो जाए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें