तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 11 लोग हुए घायल

लखनऊ, राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के आई0आई0एम रोड पर बीती देर रात उल्टी तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर सवार करीब 11 यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर भेजा जहां उन्हें उपचार के बाद घर रवाना कर दिया गया। बताते चलें कि मड़ियांव के आई0आई0एम चौराहा पर देर रात यूपी 81वी 9315 बस जिसमें करीब 11 लोग सवार से गलत रूट से आने के दौरान पलट गई जिसमें सवार मैकिन पुत्र असफी, मुन्नी देवी, फुनाई, मीरा देवी, राज कुमार, राजू, कल्लू, हरिद्वारी, मनोहर, सुमन, सोहन, जो जनपद बहराइच के जंगल मटेरा थाना मृतिया के रहने वाला है। उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां उपचार के सभी को घर भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें