अपना शहर चुनें

तेज रफ्तार ऑटो पिकअप से टकराई, महिला की मौत 6 यात्री घायल

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के समीप शनिवार को तेज रफ्तार सवारियों से भरी ऑटो सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसे में ऑटो सवार 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं 06 यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया।

ऑटो सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर स्नान कर अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे। मृत वृद्ध महिला की शिनाख्त मुईसडीह अहरौरा जनपद मिर्जापुर निवासी मैना देवी पत्नी मल्हर के रूप में हुई।

वहीं घायलों में आटो चालक जनपद चंदौली के चकिया बैरा निवासी राजेश (21 ),बबुरी चंदौली निवासी विकास (22 वर्ष),कमालपुर चंदौली की सविता पत्नी संतोष (35) ,मुईसडीह अहरौरा निवासी कमलेश (22 ), दुलारे (30 वर्ष) सहित सभी 06 घायलों का डाफी मैक्सवेल हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। लंका थाना प्रभारी के अनुसार मृतक मैना देवी की डेड बॉडी मोर्चरी में रखवाया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई