झाँसी में रफ़्तार का कहर : अपाचे बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की मौत

झाँसी। थाना सकरार क्षेत्र के अंतर्गत खजुराहो नेशनल हाईवे पर मां शारदा महाविद्यालय के पास शुक्रवार को तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज़ रफ़्तार में आ रही अपाचे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक इतनी तेज़ गति में थी कि चालक डिवाइडर को देख ही नहीं सका और तेज़ टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक हवा में उछलकर लोहे के डिवाइडर से जा भिड़े। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही थाना सकरार प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल NHAI एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान मऊरानीपुर तहसील के कदौरा गांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव में हादसे की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें