
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले 4 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ओखला फेस वन की सर्विस पर किनारे खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मारी दे है। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। साथ ही टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालाकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। इस घटना में कार चालक सुरक्षित बच गया।
इस घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हम सभी अंदर बैठकर खाना खा रहे थे। तभी एक जोरदार टक्कर की आवाज सुनाई दी थी, जब बाहर निकले तो देखा तो ट्रक के पीछे एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन चालक अंदर से सुरक्षित बाहर निकल आया था। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि गाड़ी की स्पीड तकरीबन 120 किलोमीटर के करीब थी। सर्विस लाइन पर इतनी तेज रफ्तार में चलाने की वजह से दुर्घटना घटी है। इस हादसे में 4 गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गनीमत यह रही कि सड़क पर कोई व्यक्ति मौजूद नही था। अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर क्रेन के माध्यम से गाड़ी को ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना में खड़ा कराया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में अक्सर रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, जबकि यातायात पुलिस द्वारा बढ़ते ठंड और कुहरे को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है कि राजधानी में गाड़ी चलाते समय लोग अपने गाड़ी की रफ्तार पर कंट्रोल रखें, इसके बावजूद आज फिर से एक बार शहर में ओखला औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस लेन पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला।















