
बाराबंकी: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार देव पांडेय के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा द्वारा सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गौड़ के नेतृत्व में एएनएम, आशा और सुपरवाइजर की टीम गठित कर देवा नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर उन परिवारों को चिन्हित किया गया, जिन्होंने पूर्व में टीकाकरण से इनकार किया था।
अभियान के अंतर्गत कुल 52 बच्चों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 16 इंकार करने वाले बच्चे भी शामिल थे। विशेष रूप से यह उल्लेखनीय है कि इन बच्चों में 5 ऐसे भी थे, जिन्हें पूर्व में कोई टीका नहीं लगाया गया था।
स्वास्थ्य विभाग की इस प्रभावी पहल की स्थानीय नागरिकों ने भी सराहना की।
इस अभियान को सफल बनाने में पीसीआई गावी के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स जुनैद अजीज, मो. रईश और आशुतोष मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा जरूरी टीकाकरण से वंचित न रहे और संक्रामक बीमारियों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें