स्पेशल स्टाफ की बड़ी कार्रवाई: हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच शातिर दबोचे गए

New Delhi : दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने पाँच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पहले से हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए साउथ-वेस्ट जिले में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़ा एक आरोपी कापसहेड़ा इलाके में आने वाला है। टीम ने राजोकरी टी-पॉइंट के पास जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपी की पहचान भारत उर्फ भारू के रूप में हुई है। इस संबंध में एडीसीपी अभिमन्यु पोसवाल ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पूछताछ में आरोपी ने अवैध हथियार बनाने वाले पूरे नेटवर्क का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कैलि गांव में छापा मारकर एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

एडीसीपी पोसवाल ने बताया कि इस दौरान मौके से अशरफ अली, उपेंद्र और सतीश को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुख्यात बदमाशों और गैंगस्टरों को मांग के आधार पर हथियार सप्लाई करता था। पुलिस ने हथियारों की सप्लाई में शामिल एक अन्य आरोपी इम्तेयाज को द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया।

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पहले भी कई संगीन अपराधों में शामिल रह चुके हैं। जेल से छूटने के बाद उन्होंने दोबारा अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर से अवैध हथियारों का कारोबार शुरू कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 आधुनिक देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही हथियार बनाने की मशीनरी और कई औज़ार भी जब्त किए गए हैं। बरामद सामान में लोहे के बैरल, ग्राइंडर, वेल्डिंग रॉड और अन्य उपकरण शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें