
हरिद्वार। जय श्री राम के गगनभेदी नारों के बीच श्यामपुर बालाजी धाम में हिंदू रक्षा सेना की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में हरिद्वार महानगर अध्यक्ष के रूप में रवि गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा, और कोषाध्यक्ष महामनः श्रद्धानाथ सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष को सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।
हिंदू रक्षा सेना ने बैठक में आगामी महीनों में एक भव्य राष्ट्ररक्षा एवं धर्मसभा कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की जिहादी गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाएगी, ताकि प्रदेश की धार्मिक सौहार्द और सनातन संस्कृति को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा ने कहा कि “हिंदू रक्षा सेना का उद्देश्य राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा है — संगठन समाज के हर वर्ग को एकजुट कर भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।”
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “युवा शक्ति ही हिंदू राष्ट्र की आधारशिला है। हिंदू रक्षा सेना प्रत्येक नगर और गाँव में संगठन को सशक्त बनाएगी।”
बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी — महेंद्र चौहान, अंकित शर्मा, विकास त्यागी, और आशीष राणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।