सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बौद्ध शिक्षा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध केंद्र एवं प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रबंधन छात्रों में बौद्ध शिक्षा के माध्यम से प्रबंधन के सिद्धांतों से अवगत करने के उद्द्येश्य से ‘जातक कथाओं के आलोक में प्रबंधन के सूत्र’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भारत सरकार के स्पात मंत्रालय के पूर्व निदेशक डॉ जसवीर सिंह चावला ने जातक अट्टकथाओं के माध्यम से नेतृत्व, नैतिकता, निर्णय क्षमता और संगठनात्मक विकास जैसे विषयों को बौद्ध शिक्षाओं के संदर्भ में उल्लिखित किया ।

उन्होंने आगे जातक अट्टकथाओं का उदाहरण देकर भारत के परिप्रेक्ष्य में प्रबंधन के सूत्रों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि श्रेष्ठ प्रबंधन का अधिष्ठान यही है कि हमारे निर्णय विन विन अर्थात शुभ-शुभ पर आधारित हो जिसमें किसी भी पक्ष की हार ना हो और सभी अपने को प्रबंधन के निर्णय से लाभान्वित अनुभव करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कविता शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सफल प्रबंधक बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना आवश्यक है। नैतिक मूल्यों, सहानुभूति, धैर्य और अनुशासन जैसे गुण केवल प्रबंधन क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी हैं। इस दृष्टि से जातक अट्टकथाएं मानवता और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण प्रबंधन का बहुत ही प्रभावी और अनुकरणीय माध्यम है।

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध केंद्र के ओएसडी प्रो. सुशील कुमार तिवारी ने व्याख्यान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बौद्ध दर्शन न केवल आत्मज्ञान का मार्ग दिखाता है, बल्कि प्रभावी प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है। उन्होंने समझाया कि सफल प्रबंधन का अर्थ केवल व्यक्तिगत लाभ नहीं, बल्कि ऐसा समाधान खोजना है जिसमें सभी पक्षों को लाभ हो। धन्यवाद् ज्ञापन प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो. सौरभ ने किया।

इससे पूर्व डॉक्टर जसवीर सिंह चावला ने इस अवसर पर अपनी दो लिखित पुस्तक मैनेजमेंट रहस्य और प्रबंधन के गुर और बुद्ध के सुर कुलपति प्रोफेसर कविता शाह को भेंट किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं कला संकाय की अध्यक्ष प्रो. नीता यादव, प्रो हरीशकुमार शर्मा, डॉ मनीष शर्मा सहित सभी शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें