
गुवाहाटी। जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले को लेकर गौहाटी लॉयर्स एसोसिएशन ने असम सरकार से विशेष अदालत गठित करने और विशेष लोक अभियोजकों (एसपीपी) की एक टीम नियुक्त करने की मांग की है। एसोसिएशन के महासचिव अपूर्व कुमार शर्मा ने कहा कि मामले की चार्जशीट लगभग 12 हजार पन्नों की है, जिसे देखते हुए एक ही लोक अभियोजक पर अत्यधिक बोझ पड़ रहा है।
अदालत की कार्यवाही के बाद मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी को आरोप पर विचार की तिथि निर्धारित थी। इस दौरान आरोपित अमृतप्रभा महंत की जमानत याचिका और आरोप संबंधी सुनवाई हुई, जबकि अन्य आरोपितों के वकीलों ने दस्तावेजों की अधिकता और कमी का हवाला देते हुए समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की ओर से भी जमानत याचिकाएं दाखिल की गईं, जिनका सरकारी पक्ष ने विरोध करते हुए लिखित जवाब के लिए समय मांगा। मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को तय की गई है।
शर्मा ने जोर देकर कहा कि निष्पक्ष और त्वरित न्याय के लिए इस मामले की रोजाना सुनवाई हेतु विशेष प्रथम श्रेणी अदालत और कम से कम दस विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति जरूरी है।










