
बांदा। बैक्टरिया या वायरस के कारण होने वाले संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मंगलवार से विशेष अभियान शुरू किया गया। पहले दिन जिलाधिकारी जे.रीभा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई और संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का आगाज कर दिया। जिलाधिकारी ने मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, कुष्ठ, डायरिया आदि रोगों से बचने के लिए स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया। कहा कि जिन स्थानों पर जल जमाव, गंदगी व कचरा एकत्र होता है और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता नहीं होती, वहां संचारी रोग फैलने की संभावना प्रबल हो जाती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विजेंद्र सिंह ने कहा कि आम जनमानस को संचारी रोगों से बचाव और स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक करके ही इस पर विजय पाई जा सकती है। बताया कि शासन स्तर से 13 सहयोगी विभागों को अभियान से जोड़ा गया है। अभियान के तहत आम जनमानस को जागरूक करने के साथ ही कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, खुले में शौचा न करने, जल जमाव की परिस्थितियों को समाप्त करने, घरेलू पात्रों में एक सप्ताह तक पानी एकत्र न करने, शहरी क्षेत्र में फागिंग कराने जैसे तमाम निरोधात्मक प्रयास करने का आह्वान किया जा रहा है। बताया कि इसके साथ ही 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाकर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर घरों पर स्टीकर चस्पा करेंगी और क्षय रोगियों का चिन्हीकरण करके लाइन लिस्ट तैयार करेंगी। इसके अलावा कार्यकत्रियां संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और संचारी रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को निकटतम अस्पताल के लिए संदर्भित करेंगी। इस मौके पर अपर सीएमओ डा.आरएन प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडेय, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, डा.अजय कुमार समेत राजकीय इंटर कालेज के छात्र शामिल रहे