खाटू मेले के लिए नारनौल से स्पेशल बसों का संचालन शुरू

खाटू में लगने वाले श्रीश्याम मेले में यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखकर नारनौल से खाटू धाम के लिए रोड़वेज ने स्पेशल बसों का संचालन प्रारंभ किया है। शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे पहली नियमित बस को रवाना किया गया। जिससे श्याम बाबा के जाने वाले लोगों को बड़ी खुशी मिली।

रोडवेज के सीआई ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि मेला में आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए शुक्रवार से बसों का संचालन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पहली नियमित बस साढ़े आठ बजे और अगली बस रेवाड़ी डिपो की नौ बजे रवाना की जाएगी। इसके बाद साढ़े नौ बजे से हर आधा घंटे बाद स्पेशल बसों का संचालन होगा जोकि शाम साढ़े सात बजे तक उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि यह बसें निजामपुर, पाटन, नीमकाथाना, खंडेला, पलसाना होते हुए खाटूधाम पहुंचेगी। इस बस में नारनौल से खाटू तक का एक तरफा किराया 140 रुपये तय किया गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान के सीकर जिला के खाटू में वार्षिक फाल्गुनी मेला लगता है। इस बार यह मेला आठ मार्च से दस मार्च तक लगेगा। जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। हालांकि होली तक श्रद्धालुओं का बड़ी संख्यां में आना-जाना बना रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें