रुसी हमले में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा को सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उक्रेन में रूसी हमले में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. सभा का आयोजन शहीद स्मारक संजय प्लेस में किया गया. सभा में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आमजनता ने मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर नवीन शेखरप्पा को भावभीनीं श्रद्धांजलि दी.

मंगलवार को उक्रेन में रूसी हमले में नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई थी. नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के रहने वाले थे और उक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. नवीन शेखरप्पा की मौत की खबर से पूरे देश मे शोक व्याप्त है.शेखरप्पा की आत्मा की शांति के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक कैंडल मार्च निकाला और मौन रख शोक व्यक्त किया.

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने कहा कि रूस और यूक्रेन में चल रही लड़ाई का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ रहा है. केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए विनय अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन गंगा शुरू कर दिया और खुद चुनाव प्रचार में व्यस्त हो गए. समाजवादी पार्टी उक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर केंद्र पर काफी हमलावर है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ऑपरेशन गंगा की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत देर से जागी और इसी कारण भाारतीय छात्र शेखरप्पा को अपनी जान गंवानी पड़ी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें