भाजपा विधायक की अमर्यादित टिप्पणी से सपा कार्यकर्ताओं में उबाल, कार्रवाई की मांग

कन्नौज। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर लगातार अमर्यादित टिप्पणियां किए जाने से सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

हाल ही में बलिया जिले की बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने एक बार फिर मीडिया के सामने “टोंटी” को लेकर टिप्पणी की, जिसे लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है। सपा नेताओं का कहना है कि भाजपा के बड़े पदों पर बैठे नेता जानबूझकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह न केवल राजनीतिक गरिमा के खिलाफ है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को भी आघात पहुँचाता है।

समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री शशिमा सिंह दोहरे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस तरह के बयान सामाजिक माहौल को बिगाड़ते हैं और तनाव व हिंसक स्थिति की आशंका को जन्म देते हैं।कन्नौज और आसपास के जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने विधायक की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की यह भाषा लोकतांत्रिक परंपराओं और राजनीतिक शिष्टाचार के विपरीत है। उन्होंने मांग की है कि भाजपा विधायक केतकी सिंह पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

समाजवादी पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी टिप्पणियों पर रोक नहीं लगी और जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे शीघ्र ही सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि यह संघर्ष केवल अखिलेश यादव के सम्मान का नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं और सामाजिक सौहार्द की रक्षा का है।

इस मुद्दे पर सपा कार्यकर्ताओं की नाराज़गी लगातार बढ़ती जा रही है और यदि समय रहते सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में यह मामला और अधिक तूल पकड़ सकता है।इस मौके पर अंशु पाल, अजय कश्यप, शशिमा सिंह दोहरे, बबली दोहरे, सोनम यादव, स्वाति यादव, कल्याण सिंह दोहरे, नीरज दोहरे, आशीष यादव, शिशुभान ,रजनीकांत पाल,शिव प्रताप, संतोष यादव,नीरज यादव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : ‘अमेरिकी रक्षा विभाग’ का नाम अब होगा ‘युद्ध विभाग’, आज ट्रंप करेंगे हस्ताक्षर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें